अल्मोड़ा जनपद की हवलबाग ब्लाक के ग्राम ग्राम पैस्यारी में कई दिनों से तेंदुए (बाघ )का आतंक जारी है. आज बाग गोठ में घुस गया, उसने विगत कई दिनों से यहां आतंक मचा रखा है.
घर के आंगन में आग जला के ग्रामीण रहने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग को इसकी सूचना देने के लिए कई बार कॉल कर दी गई कोई नंबर से कॉल नहीं उठाया जा रहा है.