वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने.अपने क्षेत्र तथा जनपद की सीमाओं में बने बैरियरों में अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थों की तस्करी कर रहे तस्करों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में दिनांक. 24.10.2021 को उनि सुशील कुमार थानाध्यक्ष सल्ट एवं एसओजी अल्मोड़ा’ की संयुक्त टीम द्वारा दौराने ईकूखेत पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के पास दो व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर 01. सूरज पुत्र देवेन्द्र सिंह 02. अनमोल पुत्र महिपाल सिंह निवासीगण भदगांव रोशनपुर जिला मुरादाबाद यूपी को चैक करने पर उपरोक्त के कब्जे से दो कट्टों में क्रमशः 9.4 किग्रा, 5.98 किलोग्राम अवैध गांजा कीमत करीब 75000.00 रु0 बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
उक्त सम्बन्ध में उ0नि0 सुशील कुमार थानाध्यक्ष सल्ट ने बताया कि पूछताछ में बताया कि वह गांजा को बेचने हेतु सराईखेत से रामनगर ले जाने के फिराक में थे। चैकिंग के दौरान पकड़ा गया।
पुलिस टीम.
थानाध्यक्ष सल्ट सुशील कुमार
कानि गुरमेज सिंह
कानि संजू
कानि मनमोहन सिंह एसओजी