कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। जानकीनगर स्थित संस्थान रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ग्रीन आर्मी देवभूमि कोटद्वार द्वारा भारत मां के वीर सपूत अमर शहीद राइफलमैन स्व० मनदीप सिंह रावत की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम संयोजक रोहित बलोदी ने बताया कि विद्यालय में आज देश के लिए प्राणों को न्योछावर करने वाले कोटद्वार के वीर सपूत राइफलमैन मनदीप सिंह रावत के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अमर शाहिद मनदीप सिंह रावत की माता जी सुमा देवी, प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला समिति की उपाध्यक्षा मीनाक्षी शर्मा एवं ग्रीन आर्मी कोटद्वार के अध्यक्ष शिवम् नेगी ने मां भारती एवं अमर वीर सपूत मनदीप सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित पुष्प सुमन अर्पित किये। तत्पश्चात आचार्य रोहित बलोदी द्वारा वीर शहीद के जीवन परिचय को सभी के समक्ष रखा। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने संबोधित करते हुए बताया कि आज ही के दिन मध्यरात्रि में गुरेज सेक्टर बांदीपुर जम्मू में आतंकवादियों से लड़ते हुए भारत मां की रक्षा करते हुए अमर वीर सपूत मनदीप सिंह ने बहादुरी से एलओसी में घुसपैठ को नाकाम किया और दो आतंकवादियों को मार गिराया, इस दौरान उन्होंने मां भारती के चरणों में अपनी जान न्योछावर कर दी थी। प्रधानाचार्य द्वारा आज के इस दिवस को विद्यालय की कार्य योजना में शामिल करने तथा प्रत्येक वर्ष इस दिन पर विभिन्न स्तर की प्रतियोगिता कराने की घोषणा सभी के समक्ष की। इसके पश्चात ग्रीन आर्मी देवभूमि कोटद्वार अध्यक्ष शिवम् नेगी ने आज के दिवस पर आगामी योजना अनुसार विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन के संदर्भ में सूचना प्रेषित की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य एवं आचार्या तथा ग्रीन आर्मी देवभूमि के महासचिव उत्कर्ष नेगी, कोषाध्यक्ष सौरव धूलिया, स्वयंसेवक सुशांत कोहली, रूपेश पंत, नैंसी रावत, ऋतु रावत, शालिनी नेगी, ईशा चौधरी आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।