फोटो- गाॅवों मे मास्क व हैण्डवाश वितरण करते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। चाइल्ड लाइन इंडिया व स्वैच्छिक संगठन जनदेश द्वारा उर्गम घाटी की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मास्क व हैण्डवाश का वितरण किया जा रहा है। सलना गाॅव में 3 से 18वर्ष के 137 बालक-बालिकाओं को मास्क व हैण्डवाश बाॅटे गए।
स्वयं सेवी संस्था जनदेश द्वारा चाइल्ड लाइन इंडिया फाउण्डेशन एवं महिला एंव बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से उर्गघाटी के विभिन्न गाॅवो मे 956 बालक-बालिकाओं का मास्क एंव हेण्ड वास बाॅटे गए। जनदेश के सचिव लक्ष्मण नेगी के अनुसार ग्राम पंचायत भेंटा मे 146, भर्की मे 63,देवग्राम मे 252, तथा ग्राम पंचायत उर्गम मे 358 बालक-बालिकाओ का मास्क व हैण्डवास वितरित किए गए। इस दौरान वर्तमान परिपेक्ष्य मे सामाजिक दूरी के महत्व व चाइल्ड हेल्प लाइन नंबंर की भी विस्तार से जानकारी दी गई । ग्राम पंचायत स्तर पर संबधित ग्राम प्रधानों व आशा कार्यकत्रियों के साथ समन्वय कर मास्ट बाॅटे गए।
मास्क व हैण्डवास वितरण कार्यक्रमो के दौरान ल्यारी-थैंणा के प्रधान अनूप नेगी, भर्की की प्रधान मंजू देवी,देवग्राम के प्रधान देवेन्द्र रावत, व उर्गम की प्रधान मिंकल देवी के अलावा जनदेश के सचिव लक्ष्मण नेगी,रघुबीर सिंह चैहान, हेमा पंवार, कलावती शाह, व रघुबीर नेगी आदि मौजूद रहे।











