
गैरसैँण। ब्लाक के दूरस्त क्षेत्र माईथान में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन कार्यक्रम पीएमइजीपी योजना का जागरूकता शिविर का आयोजन राष्ट्रीय अद्यमिता एवं लघु व्यवसाय संस्थान एनआईइएसबीडी देहरादून के माध्यम से किया गया ।
इस मौके पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के सहायक निदेशक बी एस कंडारी ने अवगत कराया कि उनका विभाग पी एम इ जी पी योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगार युवक .युवतियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है।
विभाग द्वारा पर्वतीय क्षेत्र में छोटे .छोटे उद्योग लगाने हेतु 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है जिससे युवक युवतियों द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में छोटे उद्योग लगाने से पलायन पर कुछ हद तक रोक लगाई जा सके ।
सहायक निदेशक जे एस मलिक द्वारा आँन लाईन आवेदन करने की विस्तृत तकनीकी जानकारी दी गई। एनआई इ एस बी डी के एल पी भट और बी एस सजवाण द्वारा पी एम इ जी पी योजना के तहत लगाये जाने वाले उद्योगों और रोजगारपरक प्रशिक्षणों के बारे में जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर एस बी एम ए के परियोजना प्रबंधक गिरीश डिमरी, समन्वयक डाँ रामसिंह नेगी तथा क्षेत्र के कंडारी खोड़ के नव निर्वाचित प्रधान मनोहर सिंह, कोट के दिनेश राम, नैल की यशोदा देवी, कालीमाटी की अनीता देवी, मालकोट की प्रियंका देवी व सारिंगाव के वार्ड सदस्य सैन सिंह, सुरेंद्र कुमार, गीता देवी, धनपा देवी, तारा देवी, प्रति वर्मा, देपुरी की हेमा लक्ष्मी, रेनू, भवानी तथा क्षेत्रीय बेरोजगार युवक युवतियों ने शिविर में भाग लिया।












