अल्मोड़ा : भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री विनीत बिष्ट ने जारी बयान में कहा कि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य राजनीति करने में व्यस्त है पूर्व में कोविड प्रभारी मंत्री के बैठक को मुद्दा बनाकर जबरदस्ती सरकार व मंत्री को बदनाम करने का प्रयास कर रहे है, प्रधानाचार्य अगर अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार होते तो आजतक मेडिकल कॉलेज कार्य करने लग गया होता लेकिन प्रधानाचार्य अपने ऊपर गाने बनवाने में व्यस्त थे, मंत्री रेखा आर्या की बैठक में एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं स्वयं वहां उपस्थित था और जिस प्रकार का व्यवहार मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य का था वो खेदजनक के साथ साथ आपत्तिजनक भी था, एक मंत्री का प्रोटोकॉल तोड़कर चलती बैठक में फोन उठाना और फिर अगले दिन खुद मीडिया कर्मियों को स्वयं बुलाकर इस मामले को तूल देना निराशाजनक के साथ साथ गैरजिम्मेदाराना भी है और जिस नेता का फोन आया था उसे भी पूरे साउंड में सबको सुनाना ये सरकार के साथ साथ जनप्रतिनिधि कानून का भी उल्लंघन है।
अगर प्रधानाचार्य को राजनीति ही करनी है तो नौकरी छोड़कर राजनीतिक मैदान में आये, अपने कार्यो के प्रति गैरजिम्मेदार अधिकार किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नही किये जायेंगे, सरकार ऐसे गैरजिम्मेदार लोगो को तुरन्त प्रभाव से दायित्व मुक्त करके इनपर कार्यवाही करें, व आज तक किये गए इनके कार्यो की जाँच करें,कोविड काल मे अधिकतर समय हल्द्वानी से नौकरी करने वाले ऐसे अधिकार को तुरन्त प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए, पूर्व में भी इनके द्वारा एक बैठक में जिसमे ये हल्द्वानी से ही शामिल हुए थे कहा गया कि वेंटिलेटर की कोई आवश्यकता नही है क्योंकि वेंटिलेटर में जाते ही व्यक्ति मर जाता है ऐसे गैरजिम्मेदार अधिकारी को कार्यमुक्त करके आज तक हुए समस्त मेडिकल कॉलेज कार्यो की जांच की जानी चाहिए।