प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। नगर पालिकाध्यक्ष ने सेना के मध्य कमान के कमांडर इन चीफ जनरल डिमरी से भेंट कर सीमान्त क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
मध्य कमान के कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी के जोशीमठ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जोशीमठ नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने उनसे भेंट कर उनके द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री के समक्ष जोशीमठ-औली रोड के चैडीकरण सहित सीमान्त क्षेत्रों के अन्य मुददो को प्रमुखता से रखने के लिए सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ की जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त किया।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष श्री पंवार ने जनरल डिमरी को पत्र देते हुए कहा कि सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ मे वर्ष 1962 मे स्थानीय निवासियों की भूमि अधिग्रहण की गई थी लेकिन आज तक भी सेना व बीआरओ द्वारा स्थानीय काश्तकारो की भूमि का भुगतान नही किया गया, भुगतान की कार्यवाही कराने का आग्रह किया। दिए गए पत्र मे पालिकाध्यक्ष ने जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र मे परसारी लगा औली मे सेना हेलीपेड के पास से परसारी गाॅव निवासियों व अन्य काश्तकारो को अपनी भूमि व आवासों तक पंहुचने के लिए हेलीपेड के किनारे से सडक निर्माण कराए जाने की स्वीकृति दिलाने, जोशीमठ मे सेना के नजदीक निवासरत स्थानीय लोगो को अपनी भूमि पर आवास निर्माण किए जाने पर सेना द्वारा की जा रही आपित्तियों पर शिथिलता वरतते हुए निस्तारण किए जाने, जोशीमठ-औली मोटर मार्ग जिसे पूर्व मे सेना द्वारा वन टन रोड के लिए अधिग्रहित किया था, इस सडक के चैडीकरण का कार्य बीआरओ से कराए जाने का आग्रह किया, पालिकाध्यक्ष ने पूर्व की भाॅति सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ मे भी सेना भर्ती रैलियों का आयोजन करने का भी आग्रह किया।
मध्यकमान के कमांडर इन चीफ को दिए गए पत्रो मे पालिकाध्यक्ष ने रक्षा की द्वितीय पंक्ति मे निवासरत स्थानीय लोगो को कैन्टीन व चिकित्सा सुवधिा दिलाए जाने का भी विशेष आग्रह किया। पालिकाध्यक्ष श्री पवंार द्वारा जनरल डिमरी से भेंट के दौरान पूर्व पालिका सभासद हर्षबर्धन भटट व विधायक प्रतिनिधि सुभाष डिमरी भी मौजद रहे।