(लक्ष्मण सिंह नेगी) चमोली ग्राम पंचायत भेंटा के अरोसी में वन अग्नि सुरक्षा के संबंध में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क ज्योतिरमठ रेंज के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया बैठक में वन पंचायत सरपंच गुरबीर सिंह चौहान ने कहा कि वनों को बचाना हम सबका कर्तव्य है वन अग्नि सुरक्षा के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा प्रकृति सबके लिए बराबर अपना संसाधन देती है हमको भी उसके संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर लक्ष्मण सिंह प़ंवार पूर्व युवक मंगल अध्यक्ष भर्की भेंटा ने कहां कि संगठन में ताकत है हम सब मिलकर के यदि तय करेंगे कि हम लोग वनों में आग लगाने वाले को पकड़ सकते है हर वर्ष हम लोग बनीकरण को बचाने के लिए सामुहिक प्रयास करते हैं इसी तरह से हम लोग वनों को भी बचाने के लिए साझा प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सूखा पड़ रहा है जंगलों को बचाना आवश्यक है। इस अवसर पर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क से आए हुए बन दरोगा अनुभाग अधिकारी देवचंद ने कहा कि हम सब लोगों को मिलकर के सूचना तंत्र मजबूत करना होगा जिससे वनों को आग से बचाया जा सके। इस बैठक में वन बीट अधिकारी हरीश राणा आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया बैठक में युवक मंगल दल अध्यक्ष किसन सिंह नेगी कुलदीप सिंह, हर्षवर्धन, सही कई लोग उपस्थित थे।