रिपोर्ट-कुलदीप चौहान ब्यूरो चीफ
सरदार महिपाल राजेंद्र स्नातक महाविद्यालय साहिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने छात्राओं को मजबूती से आगे बढ़ने के टिप्स दिए प्रभारी प्राचार्य दीपक बहुगुणा ने छात्र.छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मातृशक्ति समाज की आधारशिला है। नारी एक मजबूत परिवार समाज और राष्ट्र निर्माण की प्रेरक है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे साथ ही महाविद्यालय छात्र परिषद कार्यकारिणी की उपाध्यक्षा शिवानी चौहान ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात की। इस अवसर पर महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन विभिन्न मेहंदी डिजाइन्स के माध्यम से किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार क्रमशः अवंतिका प्रथम वर्ष, सुशीला प्रथम वर्ष, काजल प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुए कार्यक्रम में महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर, प्राचार्य दीपक बहुगुणा, शिक्षक डॉ रवि कुमार, श्रीमती इंदिरा, दीक्षिता, प्रियंका, मनोजा चौहान व शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रियंका तोमर, रीतिका चौहान, रितेश चौहान, किरन चौहान, सुनीता आदि उपस्थित रहे।