रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के अथक प्रयासों के बाद रुद्रप्रयाग विधानसभा में 2 सड़कों को मिली स्वीकृति।

राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग को 2 सड़कों की प्रथम चरण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।जिसमें विकासखंड जखोली के लस्या पट्टी के अंतर्गत घरगाड़ से मथ्या बजीरा स्यालदूरी रानाखर्क तक 3.00 किमी मोटर मार्ग का नव निर्माण (प्रथम चरण) व दूसरी अगस्तमुनि विकासखंड के बच्छणस्यूँ पट्टी के अंतर्गत खिर्सू खेड़ाखाल कांडई मोटर मार्ग के किमी-30 से स्यूणी से धारकोट हेतु 2.50 किमी लिंक मार्ग मोटर मार्ग नवनिर्माण (प्रथम चरण) दोनों सड़को के प्रथम चरण के लिये शासन द्वारा 8.25 की अनुमोदन धनराशि रखी गई है।

वही रुद्रप्रयाग विधानसभा को सड़कों की स्वीकृति मिलने पर विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए क्षेत्र वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र वासियों द्वारा सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। शासन स्तर से प्रथम चरण की स्वीकृति प्रदान करवाई गई। जल्द ही सड़कों का प्रथम चरण में सड़कों सर्वेक्षण, संरेखण सहित वन स्वीकृति के कार्य पूर्ण होने के उपरांत द्वितीय चरण की स्वीकृति प्रदान करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बहुत कम गांव अब विधानसभा क्षेत्र के सड़क मार्ग से जुड़ने बाकी रह गए है।उनको जोड़ने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।जल्द सभी गांव सड़क मार्ग से जुड़ जाएंगे।
विधायक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशो पर 14 नवंबर तक सभी सड़को को गड्डा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है,जिसके लिए सभी विभागों को निर्देशित किया गया। जिससे की आमजन को आवाजाही सुगम हो सके।
ReplyForward
|