डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। अठूरवाला संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने क्षेत्रीय विधायक के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखाई। अठूरवाला संघर्ष समिति द्वारा गत 09 दिनों से शराब का ठेका खोलने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। गुरुवार को समिति के पदाधिकारियों ने जौलीग्रांट चौकी में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखाई। उन्होंने बताया कि बीती 09 दिनों से संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय लोग शराब का ठेका खोलने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं परंतु स्थानीय विधायक कोई सुध नहीं ले रहे और न ही कही दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने जल्द से जल्द विधायक को ढूंढने की मांग की। कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा रिकॉर्ड मतों से डोईवाला की जनता ने विधायक को जिताया है लेकिन अब वो नदारद है। गोपाल सजवान ने कहा अभी तक सरकार का कोई भी प्रतिनिधि धरना स्थल पर नहीं पहुँचा। इस दौरान मंजीत सजवान, दिनेश सजवान, युद्धवीर सजवान, अंशुल त्यागी, रमेश सजवान, राकेश सजवान, सुमित सजवान, विपुल सजवान, मुकेश सजवान, मधु नेगी, मुन्नी बिष्ट, दर्शनी देवी, सरोजिनी देवी आदि मौजूद रहे।