देहरादून। धारचूला क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक हरीश धामी की बेटी पूजा धामी 25 वर्ष की दून अस्पताल में असामयिक मौत हो गई। उनकी मौत की वजह हृदयघात बताया जा रहा है।
विधायक आवास में रह रही पूजा धामी की रात में अचानक तबियत खराब हो गई थी, उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। पूजा की आकस्मिक मौत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मच गया। हरीश धामी के समर्थकों के साथ ही क्षेत्रवासियों में भी शोक छा गया। बताया गया है कि पूजा इन दिनों देहरादून स्थित विधायक हास्टल में रूकी थी।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने धारचूला के विधायक श्री हरीश धामी जी की पुत्री के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।