
रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग– जनपद के विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के तल्लानागपुर क्षेत्र चोपता में केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जनता के साथ क्षेत्रीय मूलभूत समस्याओं के संबंध में बैठक की,ओर कहा कि क्षेत्रीय समस्याओ का हर सम्भव समाधान किया जायेगा.
वहीं बैठक का संचालन करते हुए युवा ग्राम प्रधान मायकोटी अमित प्रदाली ने बैठक में मुख्य अतिथि विधायक शैलारानी रावत एवं सभी वरिष्ठ जनों स्थानीय जनप्रतिनिधियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए स्वागत किया,
इस अवसर पर सतेराख़ाल-चोपता भाजपा मण्डल के अध्यक्ष त्रिलोचन भट्ट ने क्षेत्रीय समस्याओं के प्रस्ताव पत्रों से अवगत कराते हुए कहा,कि केदारनाथ विधायक सभी जनहित मुद्दों को लेकर प्रयत्नशील है कुछ कार्य प्रक्रियाधीन है,पर आज की बैठक का मुख्य बिंदु हमारे क्षेत्र का पॉलिटेक्निक संस्थान है जिसका नव निर्माण कार्य कई सालों से रुका हुआ है,व्यापार संघ चोपता के अध्यक्ष योगम्बर कुनियाल व ग्राम सभा कुंडा दानकोट के प्रधान सुरजीत राज,पूर्व कैप्टन दलबीर राणा,जीत सिंह मेवाल ने पॉलिटेक्निक संस्थान के निर्माण कार्य मैं जो रुकावटें आ रही हैं उन्हें यथा शीघ्र दूर किया जाना अति आवश्यक हैँ कहां कि इस संस्थान से सभी स्थानीय या अन्य सभी छात्र पॉलिटेक्निक कोर्स करके सभी का भविष्य उज्जवल होगा यह शिक्षा का संस्थान है इसलिए इस संस्थान का निर्माण कार्य होना बहुत जरूरी है.
बैठक में मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने क्षेत्रीय समस्याओं,जन मुद्दों को सुनते हुए कहा,मेरा हमेशा प्रयास यही रहा है कि मेरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास तेजी से हो,उन्होंने कहा कि इस पॉलिटेक्निक संस्थान के निर्माण कार्य मैं जो रुकावटें आ रही हैं उन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और सरकार के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है,जल्द से जल्द इस पॉलिटेक्निक संस्थान का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा,इसके तत्पश्चात इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज का मुद्दा भी कई सालों से बना हुआ है सभी क्षेत्रीय बच्चों को कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए दूर जाना पड़ता है जमीन चयनित करके डिग्री कॉलेज की समस्या को भी दूर किया जाएगा.
रुद्रप्रयाग से मोहनखाल के बीच इस सड़क का भी नवीनीकरण कराया जाएगा,क्योंकि इस सड़क की स्थिति दयनीय है जगह जगह गड्ढे बने है,
विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि खुशखबरी यह भी है कि सरकार के प्रयासों से कार्तिक स्वामी मंदिर को अब हमारे उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में जाना जाएगा,उस पर सरकार जल्द से जल्द काम करने वाली है,और कार्तिक स्वामी मंदिर को भव्य रूप दिया जाएगा जिससे बाहर के लोग भगवान कार्तिक स्वामी के दर्शन करने आएंगे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे,पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाएगा,होम स्टे को बढ़ावा मिलेगा.
बैठक के शुभ अवसर पर,लक्ष्मण बर्तवाल्,हिम्मत सिंह रावत,क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन नेगी,सह सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा रुद्रप्रयाग मानेंद्र कुमार,प्रधान दिलीप राणा,पंचम नेगी,रामेश्वर सेमवाल,मुरली टम्टा,राकेश रावत,महेंद्र नेगी,प्रताप सिंह मेवाल,प्रेम नेगी सहित आदि लोग उपस्थित रहे.











