हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने आपदाग्रस्त थराली ब्लाक गांव लोल्टी,थाला, तलवाड़ी, ग्वालदम में जाकर आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उनके दुःख दर्दों को जाना और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
शुक्रवार को थराली विधायक भूपाल राम टम्टा सबसे पहले थराली विकास खंड ने आपदाग्रस्त लोल्टी पहुंचे जहां पर उन्होंने ग्रामीणों से आपदा से हुएं नुकसान की जानकारी ली उसके बाद वें थाला गांव पहुंचे वहां पर भी विधायक ने आपदा से हुएं नुकसान का जायजा लिया।
उसके बाद विधायक तलवाड़ी पहुंचे जहां पर बीआरओ द्वारा बनाई गई सुरक्षा दीवारो के कारण आवासीय मकानों को बने खतरे के निराकरण के लिए बीआरओ के अधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया। ग्वालदम में विधायक ने भूधंसाव के कारण खतरें की जद में आ चुके दुानों का निरीक्षण किया। इसके अलावा पुश्ते के ढहने आवासीय मकानों को उत्पन हो चुकें खतरें के संबंध में विधायक ने आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर विधायक के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, भाजपा नेता राकेश भारद्वाज, भावना रावत,मीनू टम्टा,कला देवी मनोज कुमार, संजय टम्टा आदि मौजूद थे।