थराली से हरेंद्र बिष्ट।
सूना वार्ड के जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी ने प्रशासन से पैनगढ के आपदा पीड़ितों को हरसंभव सहायता दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक के सहयोग से पीड़ितों को शासन स्तर से हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
आपदाग्रस्त पैनगढ़ गांवों का व्यापक निरीक्षण करने के बाद पीड़ितों से उनकी समस्या को जानने का प्रयास किया।इस दौरान पीड़ितों ने सभी आपदाग्रस्त परिवारों को समान रूप से मुवावजा दिए जाने, उचित स्थान पर विस्थापित किए जाने, विस्थापन शिविरों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने की मांग की।जिस पर जिपंस ने शासन, प्रशासन से हरसंभव सहायता दिलाएं जाने का आश्वासन दिया।