15 NDRF टीम गौचर द्वारा जिला परिषद में चार धाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए मोबाइलाइजेशन अभ्यास किया गया ।
चमोली: गौचर आज दिनांक 28.04.25 को 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल गदरपुर के श्री सुदेश कुमार दराल, कमांडेंट 15 वी. वाहिनी के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर कनिष्क पांगती एवम उनकी टीम द्वारा मोबाइलाइजेशन अभ्यास को किया गया ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की आपदा के लिए पूर्ण रूप से तैयारी की जा सके, इस अवसर पर एसआई ओम प्रकाश, हवलदार एमडी तय्यब, हवलदार रोशन पूर्ति, सिपाही अमित कुमार, सिपाही मुकेश रावत, आदि जवान उपस्थित रहे।