‘पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने सपनों को, उनके किस्मत के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते।’ किसी ने ठीक कहा है कि मेहनत ही सफलता की पूंजी होती है और आप अपनी मेहनत से असंभव को भी संभव बना सकते हैं। कुछ ऐसा ही कारनामा उत्तराखंड की बेटी मोनिका ने कर दिखाया है। उत्तराखंड की बेटी मोनिका राणा ने प्रदेश का नाम रोशन किया है, चमोली जिले के कांडई-चंद्रशिला गांव की मोनिका राणा पुत्री श्री शिशुपाल सिंह राणा का भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है।
मोनिका की इस सफलता से परिजनों में खुशी की लहर है, साथ ही मोनिका इस सफलता से पूरे प्रदेश को भी गर्व है। मोनिका ने कड़ी मेहनत और लगन से इस सफलता को हासिल किया है उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है। मोनिका तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी है। पिता शिशुपाल सिंह राणा सेना में सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। माता उषा देवी गृहणी हैं मोनिका बचपन से ही तेज दिमाग की लड़की थी जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए हमेशा उत्साहित रहती थी। मोनिका के वैज्ञानिक बनने की खबर के बाद उनके गांव में भी ख़ुशी की लहर है।