डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तरकाशी में आई आपदा को लेकर नैनीताल सांसद अजय भट्ट द्वारा की गई कथित असंवेदनशील टिप्पणी से नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शहीद श्रीदेव सुमन चौक, जौलीग्रांट में उनका पुतला फूंका। नगर कांग्रेस कमेटी डोईवाला के अध्यक्ष करतार नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सांसद अजय भट्ट के बयान को शर्मनाक और पीड़ितों की भावनाओं के प्रति अपमानजनक बताया। विकास के नाम पर पहाड़ के लोगों की बलि दी जा रही है और फिर ऐसी घटनाओं को छोटी बताकर उन परिवारों की भावनाओं का मजाक बना रहे। एनएसयूआई अध्यक्ष राहुल आर्य ने कहा कि सांसद भट्ट के बयान से पूरे उत्तराखंड में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि पहाड़ के विकास के नाम पर जो विनाश हो रहा है, उसका खामियाजा आज स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालो में गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन मनोज नौटियाल, जिला महासचिव शार्दूल नेगी, उपाध्यक्ष रणबीर नेगी, चंद्रप्रकाश कला, मनोज चमोली, मुकेश चमोली, जसवंत नेगी आदि मौजूद रहे।