गैरसैंण। गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने गांवली, धुनारघाट, कोठार, डुंग्री, ढांगा, पज्याणा, मठकोट, कुलागाड, अंद्रपा, बुखाली, कुंजापानी, कुणीखेत, बाटाधार, रोहिडा, बीना, हरगढ, खजूराखाल, कोठा, मेहलचौरी, रायकोट, गडौंत, मालकोट, टैंटुडा, माईथान, बछुवाबाण, आगरचटी, सैंजी, दाडिमडाली, गैरसैंण आदि स्थानों का भ्रमण कर जन सम्पर्क करते, जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें देव तुल्य जनता के आशीर्वाद से भविष्य के अंतराष्ट्रीय नेतृत्व और भारत के प्रधानमंत्री मोदी के सानिध्य में जन सेवा करने का मौका मिला है वह इसके लिए आम जनता का आभार प्रकट करते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि वह जनभावनाओं के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वाहन करने में खरा उतरेंगे और उत्तराखंड के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र को भेजी जाने वाली योजनाओं को आगे बढायेंगे ।
इस दौरान जनता ने अपनी समस्याओं को ले कर उन्हें पत्र सौंपे । राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य और पीटीए के अध्यक्ष अमर सिंह ने विद्यालय भवन की मांग के साथ साथ विद्यालय के लिए 110 सेट फर्नीचर, 10 वाटर प्यूरीफायर, 500
लीटर के दो सोलर गीजर की मांग की ।
इस दौरान उनके साथ भ्रमण में क्षेेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं बी के टी सी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, अनिल नौटियाल, गोवर्धन प्रसाद कैलखुरा, डा0 राकेश कुंवरा, डी एस बिष्ट, किशोरी रतूडी, टीका प्रसाद मैखंरी, अनुज डिमरी, रामचंद्र गौड़, ब्लाक अध्यक्ष लीलाधर जोशी, पृथ्वी सिंह बिष्ट, जानकी रावत, जगमोहन कठैत, बिरेंद्र टम्टा आदि तमाम भाजपायी मौजूद रहे।












