फोटो–बर्फ से लबालब औली की विश्वस्तरीय ढलान
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। मार्च महीने में भी औली बर्फ से लकदक तो है लेकिन इस बार निगम को स्कीइंग प्रशिक्षाणर्थियों का ही इंतजार है। गत वर्षो की अपेक्षा इस बर्ष स्कीइंग प्रशिक्षणार्थियों की संख्या में कमी रही।
विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली मे इस बार प्रकृति खूब मेहरबान रही। नवबंर माह से शुरू हुआ बर्फबारी का सिलसिला मार्च के पहले पखवाडे की समाप्ति तक जारी रहा। औली मे 14मार्च की रात्रि को भी खूब बर्फबारी हुई।
औली की विश्व स्तरीय स्कीइंग ढलान बर्फ से लबालब तो है लेकिन स्कीयर्स नही है। जीएमवीएन वर्ष 1986-87 से ही औली मे स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स संचालित करता आ रहा है। और इससे निगम को खूब आमदनी भी होती थी। निगम द्वारा विभिन्न प्रांतो के साथ ही विदेशी प्रशिक्षाणार्थियों को भी स्कीइंग का प्रशिक्षण देते है। इसके लिए वकायदा स्कीइंग प्रशिक्षकों की तैनाती की गई है। गत दो-तीन वर्षो मे जहाॅ औली मे बर्फबारी कम होने के बाद स्कीइंग प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षु औली पंहुचते थे तो निगम कर्मी इन्है दस नंबर टावर व उससे आगे गोरसों के जंगलो के बीच जहाॅ भी बर्फ दिखती वहाॅ प्रशिक्षण देते थे। लेकिन इस वार तो जीएमवीएन कैंपस तक अभी भी पर्याप्त बर्फ है लेकिन स्कीइंग प्रशिक्षण लेने वालो की संख्या नगण्य ही है।
जीएमवीएन के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक कमल किशोर डिमरी के अनुसार इस वर्ष नवबंर माह से अब तक केवल 82प्रशिक्षणार्थी ही स्कीइंग प्रशिक्षण के लिए औली पंहुच सके है। जिन्है सात एंव चैदह दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण दिया गया। श्री डिमरी ने बताया कि वर्ष 2017मे एक सौ युवावो ने सात एंव चैदह दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण लिया था जबकि वर्ष 2018 मे 84 लोग ही स्कीइंग प्रशिक्षण के लिए औली पंहुचे थे। लेकिन इस वर्ष पर्याप्त बर्फ के वावजूद प्रशिक्षणार्थियों की कमी चिंता का विषय अवश्य है।
बताते चले कि वर्ष 1986-87 मे जब औली को स्कीइग केन्द्र के रूप मे विकसित करने की शुरूवात की थी। तब से लेकर वर्ष 2014-15 तक भी स्कीइंग प्रशिक्षणार्थियो की बडी संख्या औली पंहुचती थी। लेकिन अब धीरे-धीरे इनकी संख्या कम होती जा रही है। इसका प्रमुख कारण यह भी हो सकता है कि विगत वर्षो मे समय पर बर्फबारी नही होने के चलते कई बार स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स स्थगित करने पडे थे।
बहरहाल औली विश्व पर्यटन मानचित्र पर छाने के बाद यहाॅ पर्यटको की संख्या मे बेहताशा बृद्धि हुई हैं आर वर्ष दर वर्ष पर्यटको की संख्या मे इजाफा ही हो रहा है। लेकिन जीएमवीएन को स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स नियमित संचालित हो और इसमे बडी ंसख्या मे लोग पंहुचे इसके लिए ब्यापक कार्ययोजना व प्रचार-प्रसार की पुन जरूरत है।