डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिकाध्यक्ष डोईवाला नरेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित बोर्ड बैठक में सर्वप्रथम पूर्व बोर्ड बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि के उपरांन्त बोर्ड बैठक में 53 प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। जिनमे से कुछ प्रस्तावों पर सभासदों की सहमति न बनने के कारण, कुछ सभासदों द्वारा विरोध किया गया। जिन पर सदन मे वोटिंग के माध्यम से संख्याबल के आधार पर प्रस्ताव पारित करवाया गया।
बैठक के मुख्य प्रस्ताव नगर पालिका डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन, निस्तारण कार्य ऐजेन्सी के माध्यम से कराये जाने हेतु ई-निविदा जारी किये जाने पर स्वीकृति, समस्त वार्डो मे कराये जाने वाले निर्माण कार्यो पर स्वीकृति, निकाय क्षेत्रान्तर्गत स्थित समस्त सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण की स्वीकृति, निकाय के समस्त वार्डो, मुख्य मार्गो पर स्थित नालों/नालियों की मरम्मत एवं सफाई कार्य, वार्ड सं0-14 खत्ता मे स्थित अम्बेडकर पार्क का सौन्दर्यीकरण कार्य, वार्ड सं0-11 केशवपुरी मे स्थित रामलीला ग्राउण्ड की चारदीवारी मे फेन्सिंग कार्य एवं कच्चे मार्ग का निर्माण कार्य, निकाय की सीमा पर प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य, देहरादून मुख्य मार्ग से कार्यालय नगर पालिका परिषद् डोईवाला तक इंटरलॉकिंग टाईल्स सड़क का निर्माण कार्य, देहरादून मुख्य मार्ग से कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य, माह अप्रेल-2025 से सितंबर तक के आय-व्यय स्वीकृति, अटल निर्मल नगर पुरस्कार-2025 के माध्यम से निकाय को प्राप्त धनराशि रू0 20.00 लाख के व्यय की स्वीकृति, ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन कार्य के अन्तर्गत 05 मोबाईल कूड़ा वाहन (वेस्ट पिकर), 2 ट्रेक्टर ट्राली, 01 महिन्द्रा कैम्पर क्रय किये जाने पर स्वीकृति, नगर पालिका परिषद् डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत सीवर टैंको की सफाई हेतु 01 सीवर टैंकर व 01 ट्रैक्टर क्रय किये जाने पर स्वीकृति, ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन हेतु ऋषिकेश क्लस्टर योजना के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से 01 टिपर क्रय किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव, नगर क्षेत्र मे आवारा पशुओं को पकड़ने हेतु कैटल कैचर क्रय किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव, सफाई व्यवस्था हेतु सफाई उपकरण/सामग्री/कीटनाशक क्रय किये जाने की स्वीकृति, एम0आर0एफ0 सेन्टर मे अजैविक कूड़े को काम्पेक्ट किये जाने के लिए काम्पेक्टर, श्रेडर मशीन एवं गीले कूड़े को निस्तारित किये जाने के लिए कम्पोस्टिंग मशीन क्रय किये जाने की स्वीकृति, स्वच्छ सर्वेक्षण के मानकों को प्रभावी रूप से अर्जित करने के लिए निकाय क्षेत्रान्तर्गत समस्त वार्डो मे वॉल पेटिंग, समस्त व्यवसायिक क्षेत्रों मे ट्विन बिन स्थापित किये जाने, चौराहों का सौन्दर्यीकरण, वेस्ट-टू-वंडर पार्क का निर्माण, आरआरआर केन्द्र स्थापित किये जाने, एमआरएफ का सौन्दर्यीकरण एवं स्वच्छ सर्वेक्षण के मानकों (स्वच्छ सर्वेक्षण, ओडीएफ प्लस, वॉटर प्लस, जीएससी स्टार रेटिंग) को पूर्ण किये जाने से सम्बन्धित कार्य कराये जाने की स्वीकृति, निकाय के एमआरएफ सेन्टर मे उत्पादित होने वाले आरडीएफ के उठान हेतु आगामी निविदा/अनुबन्ध न होने तक पूर्व मे चयनित ऐजेन्सी की अनुबन्ध अवधि मे विस्तार किये जाने की स्वीकृति, निकाय मे यूजर चार्ज कलैक्शन का कार्य करने वाली स्वच्छता वाहिनी/समूहों का अनुबन्ध विस्तार किये जाने, पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु 2 स्काई लिफ्ट (ऊंचाई 9 मीटर) क्रय किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव, नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों, विभिन्न पार्को हेतु सीमेंट, लोहे की बैंच व पार्को हेतु झूले, ओपेन जिम एवं अन्य आवश्यक सामग्री क्रय किये जाने, नगर पालिका परिषद् डोईवाला हेतु 10 सीटर व 6 सीटर मोबाईल टॉईलेट क्रय किये जाने, नगर पालिका परिषद् डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु विधुत उपकरण/सामग्री क्रय किये जाने, शवों को रखे जाने हेतु डीप फ्रीजर क्रय किये जाने का प्रस्ताव, वार्ड सं0-13 त्रिघराट मे अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल चौक पर स्थित सार्वजनिक शौचालय को हाईटेक शौचालय मे परिर्वतित किये जाने, कार्यालय नगर पालिका परिषद् डोईवाला के सामुदायिक भवन की छत पर पथ प्रकाश अनुभाग हेतु टीन शैड/स्टोर का निर्माण किये जाने, कार्यालय नगर पालिका परिषद् डोईवाला के कार्यालय भवन की छत पर कार्यालय के अभिलेखों के रखरखाव हेतु टीन शैड/स्टोर का निर्माण किये जाने, पालिका के एम0आर0एफ0 सेन्टर की भूमि को अतिक्रमण से बचाये जाने हेतु चार दीवारी का निर्माण कार्य किये जाने, नगर पालिका परिषद् डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित नालों की सफाई एवं सार्वजनिक स्थानों पर स्थित झाड़ी कटान का कार्य किये जाने, नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की मूर्ति स्थापित किये जाने हेतु भूमि का चयन प्रस्ताव, नगर पालिका परिषद् डोईवाला द्वारा निर्मित कैफेटेरिया के संचालन हेतु बोर्ड द्वारा गठित समिति द्वारा दिये निर्णय की स्वीकृति, नगर पालिका परिषद् डोईवाला द्वारा निर्मित लाईब्रेरी के संचालन हेतु बोर्ड द्वारा गठित समिति द्वारा दिये निर्णय की स्वीकृति, कार्यालय नगर पालिका परिषद् डोईवाला के समस्त अनुभागों की निष्प्रयोज्य पड़ी सामग्री की नीलामी, नगर पालिका परिषद् डोईवाला क्षेत्र मे पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए सेन्ट्रल कन्ट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम (सी0सी0एम0एस0) अर्न्तगत स्थापित विधुत पोलों की गणना, पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु सर्किट तैयार किये जाने का कार्य कराये जाने हेतु डी0पी0आर0 गठित कराते हुए कार्य कराये जाने, नगर पालिका परिषद् डोईवाला से सम्बन्धित मामलों की पैरवी एस0डी0एम0 कोर्ट, सिविल कोर्ट एवं डिस्ट्रिक्ट कोर्ट मे किये जाने हेतु अधिवक्ता को नामित किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव, नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत सीमा-विस्तार के पश्चात सम्मिलिति भूमि के चिन्हीकरण, स्थानान्तरण एवं अन्य भूमि सम्बन्धी कार्यो हेतु सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक की संविदा पर नियुक्ति, निकाय के वार्डो में आवश्यकतानुसार वाटर कूलर व अन्य कार्य करवाने आदि प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये।
इसके अतिरिक्त अध्यक्ष द्वारा भी कुछ बिन्दु रखे गये जिनमे से मुख्यतः है नगर क्षेत्र मे जी0आई0एस0 मैपिंग के द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, भवन कर सर्वेक्षण आदि अन्य प्रस्ताव रखे गये, जिन्हे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बोर्ड बैठक मे सभासद मनीष धीमान, सुरेश सैनी, कल्पना नेगी, अरूण सोलंकी, राकेश डोभाल, प्रियंका मनवाल, राजेश भटट, संदीप सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, ईश्वर सिंह रौथाण, अमित कुमार, बबीता, गौरव मल्होत्रा, सुशीला सैनी, रियासत अली, सुन्दर लोधी, विनीत, सुनीता सैनी, जमना देवी, रीना कोठारी आदि उपस्थित रहे।












