थराली से हरेंद्र बिष्ट।
नारायणबगड़ विकासखंड के अंतर्गत नाखोली ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने रोड़ नहीं तो वोट नही का नारा बुलंद किया हैं। इस संबंध में बकायदा ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा हैं।
दरअसल पिछले नौ वर्षों से नारायणबगड़ के अंतर्गत नाखोली गांव के ग्रामीणों गांवों को यातायात सुविधा से जोड़ने की मांग करते आ रहे हैं। किंतु उनकी यह मांग आज तक भी परवान नही चढ़ पाई हैं। जिससे ग्रामीणों में शासन, प्रशासन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त हैं। इस संबंध में गत दिवस गांव के ग्राम प्रधान श्याम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि 2013 से ग्रामीण मोटर सड़क के निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। 2017 में परखार.सणकोट मोटर सड़क के किमी 13 से नाखोली तक ढाई किमी मोटर सड़क के निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। किंतु निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं हो सका हैं। जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। बैठक में तैय किया गया कि तत्काल मोटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही होने पर ग्रामीण 2022 में सम्पन्न होने वाले विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने पर मजबूर होंगे। इस बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य सरस्वती देवी, दीवान सिंह नेगी, सैन सिंह, दिग्विजय सिंह, खुशाल सिंह, हयात सिंह, दिवान सिंह, रघुवीर सिंह, खिलाप सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।
इस संबंध में बकायदा ग्रामीणों ने एसडीएम थराली के माध्यम से डीएम चमोली को एक ज्ञापन भी भेजा है।












