फोटो– नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में पहली बार दिखी हिम तेंदुओं की जोडी
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के ट्रैप कैमरों ने पहली बार स्नो लैपर्ड की जोडी के दीदार कराए। पार्क प्रशासन द्वारा इन दिनों राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में लगाए गए 20 ट्रैप कैमरों का नियमित परीक्षण किया जा रहा है। अभी भी नीती घाटी व सुमना के दूरस्थ क्षेत्रों में फिट किए गए कैमरों की रिपोर्ट आना बाकी है। पहली बार स्नो लैपर्ड के जोडे़ देखने पर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की गश्ती टीम भी बेहद प्रसन्न है।
वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए गठित नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अधिकारियांे/कर्मचारियांे की चैकस निगाहें व नियमित गश्त का ही परिणाम है कि लुप्त होते वन्य जीव भी इस इस पार्क क्षेत्र मे बहुतायात में दिखने लगे हैं। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क द्वारा प्रतिवर्ष नंवबर व दिसबंर महीने में पार्क के दूरस्थ क्षेत्रों में ट्रैप कैमरे तैनात किये जाते हैं। और मार्च अथवा अप्रैल महीने में इन कैमरों का परीक्षण किया जाता है। इस बार पहली बार पार्क के कैमरों ने स्नो लैपर्ड की जोडी की तश्वीर वन्य जीव प्रेमियों के लिए कैद की है। यह शानदार तस्वीर पार्क के किस एरिया की हैं, इसे वन्य जीव तश्करों के कारण गोपनीय रखा जाता है। लेकिन इस बार के कैमरो ने न केवल स्नो लैपर्ड की जुडवा तस्वीर कैद की है, बल्कि कस्तूरा मृग, हिमालयन विजल’’तुतरियाल’’ भरड लैपर्ड कैट सहित अनेक वन्य प्राणियों की हिमाच्छादित क्षेत्र मे विचरण करने की तस्वीर कैद की है।
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की टीम विगत कई दिनों से बर्फीले पार्क क्षेत्र मे पंहुचकर कैमरो का परीक्षण कर रही है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के रैंज आफीसर धीेरेश विष्ट के अनुसार उनके नेतृत्व मे विभाग की पाॅच सदस्यीय टीम लगातार हिमाच्छादित क्षेत्रो मे गश्त कर लगाए गए कैमरो का परीक्षण कर रही है। और दुर्लभ वन्य जीवों को देखकर सुखद एहसास हो रहा है कि नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अधिकारी/कर्मचारी विकट परिस्थितियों मे भी दुर्गम क्षेत्रो मे तैनात रहते हुए वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है। श्री विष्ट ने बताया कि पार्क प्रशासन ने क्षेत्र मे कुल 20ट्रैप कैमरे स्थापित किए है। और वे कहाॅ-कहाॅ है वन तश्करों से दुलर्भ वन्य जीवों को बचाने के लिए इन स्थानों का खुलाशा किया जाना मुमकिन नही है।
ंनंदा देवी राष्ट्रीय पार्क वन प्रभाग के डिवीजन कार्यालय को जोशीमठ मे स्थापित किए जाने के सुखद परिणाम दिखने लगे है। हाॅलाकि वीते वर्षो मे पार्क प्रशासन द्वारा सैकडो वन्य जीव तश्करों को सलाखों की पीछे भी भेजा जिसका परिणाम है कि पहली बार हिम तेंदुओ की जोडी भी एक साथ दिखी तो अनेक अन्य दुर्लभ वन्य जीवों के भी दीदार हुए है। पहली बार हिम तेंदुओ की जोडी वन्य जीव प्रेमियों के लिए सुखद एहसास अवश्य कराएगी।











