हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। नंदानगर के नंदा सिद्धपीठ कुरूड़ से चली बधाण की नंदादेवी की लोकजात यात्रा बधाण पट्टी सातवें पड़ाव सूना गांव से थराली गांव,थराली बाजार,केदारबगड़ ,राड़ीबगड़होते हुए आठवें पड़ाव चेपडो पहुंच गई। शुक्रवार को थराली नगर क्षेत्र के अलावा चेपड़ो गांव में आई भारी आपदा के कारण इस बार नंदा भक्तों में थराली से लेकर चेपड़ो तक विशेष उत्साह नही दिखाई पड़ा। थराली के पास बहने वाली प्राणमती नदी का जलस्तर काफी अधिक होने के कारण आईटीबीपी ने नदी में अस्थाई पुल बना कर नंदा की उत्सव डोली के साथ ही यात्रियों, पुजारियों को सुरक्षित नदी से पार कराया। इसके बाद देर सांय यात्रा सुरक्षित चेपड़ो गांव में पहुंच गई हैं। आपदा के चलते यात्रा के आज के पड़ाव को लेकर संसय की स्थिति बनी हुई थी।कि यात्रा कैसे प्राणमती नदी को पार कर पाएगी किंतु आईटीबीपी के जवानों ने सुरक्षित यात्रा को नदी पार करवा कर अपनी दक्षता की मिसाल कायम की इस दौरान
यात्रा मार्ग पर नंदादेवी राजराजेश्वर मंदिर समिति कुरूड़ के अध्यक्ष नरेश गौड़, पंडित योगेश्वर गौड़, राकेश गौड़, किशोर गौड़,दयाराम गौड़,धनी राम गौड़,पारेश्वर गौड़, अनुसुया प्रयास गौड़ आदि ने देवी भक्तों की पूजाएं सम्पन्न करवाई।