हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट। थराली। नंदानगर के नंदा सिद्धपीठ कुरूड़ से चली बधाण की नंदादेवी की लोकजात यात्रा बधाण पट्टी के छठवें पड़ाव सोल डुंग्री से मैन केरा होते हुए
से सातवें पड़ाव सूना गांव पहुंच गई है।इस दौरान सोल डुंग्री सहित यात्रा मार्ग पर भगवती के भक्तों ने पूरे यात्रा मार्ग पर भगवती के उत्सव डोली का भव्य स्वागत करते हुए पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी।
भगवती की डोल जात यात्रा शुक्रवार को अपने छठवें पड़ाव सोल डुंग्री से सातवें पड़ाव सूना के लिए शुक्रवार को रवाना हुई इस मौके पर सोल डुंग्री पूरी रात नंदा भगवती का जागरण कर पूजा अर्चना की गई,देर रात तक भगवती चौक में झोडें,चाचरी के आयोजन के साथ ही भगवती की पूजा अर्चना की जाती रही। प्रातः काल डुंग्री सहित रूईसाण व आसपास के देवी भक्तों ने देवी की स्तुति की करीब 12 बजें देवी की यात्रा अपने अगले पड़ाव सूना के लिए रवाना हुई,इस दौरान यात्रा केरा मैन गांव पहुंची जहां पर भक्तों ने देवी की उत्सव डोली के साथ ही यात्रा में चल रहें श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। यही पर दोपहर का भोजन किया गया। इसके बाद सांय करीब 4.30 बजें यात्रा अपने 7 वें पड़ाव सूना के लिए रवाना हुई और देर सांय यात्रा सूना गांव पहुंच गई हैं।कल आज यात्रा थराली गांव, थराली बाजार,केदारबगड़,राणीबगड़ होते हुए अपने आठवें पड़ाव चेपड़ो गांव पहुंचेगी। यात्रा मार्ग पर नंदादेवी राजराजेश्वर मंदिर समिति कुरूड़ के अध्यक्ष नरेश गौड़, पंडित योगेश्वर गौड़, राकेश गौड़, किशोर गौड़,दयाराम गौड़,धनी राम गौड़,पारेश्वर गौड़, अनुसुया प्रयास गौड़ आदि ने देवी भक्तों की पूजाएं सम्पन्न करवाई।