थराली से हरेंद्र बिष्ट।
इस विकासखंड के अंतर्गत नंदा सिद्धपीठ देवराडा में रविवार से बधाड़ पट्टी के साथ ही राज्य एवं देश की खुशहाली, सुख, समृद्धि एवं वैभव के लिए श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ। इस अवसर पर दक्षिण कालिंक के सिद्वपीठ स्थल तुंगेश्वर से लेकर सिद्वपीठ देवराड़ा तक महिलाओं ने एक भव्य कलश यात्रा निकाली। जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
सिद्धपीठ देवराड़ा में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत के तहत प्रातः काल देवराडा एवं आसपास की महिलाओं के द्वारा दक्षिण कालिका मंदिर तुंगेश्वर से सिद्धपीठ देवराडा तक एक भव्य कलश यात्रा निकाली इस दौरान महिलाएं सरो पर कलश लेकर भजन कीर्तन करते हुए सिद्धपीठ तक पहुंचे जहां पर कलशों को स्थापित करने के साथ ही, कथावाचक व्यास को ससम्मान व्यासपीठ तक ले जाया गया। जिसके बाद व्यास पंडित पारेश्वर देवराड़ी ने पूजा अर्चना कर कथा शुरू की गई।अवसर पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष बलवंत सिंह रावत, सचिव खिलाफ सिंह रावत, कोषाध्यक्ष जगदीश पुरोहित, संरक्षक व्यापार संघ अध्यक्ष धनराज सिंह रावत, संचालक हरक सिंह गुसाईं, सरपंच संघ के ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, खिलाप सिंह गुसाई, माल दत्त आदि उपस्थित थे। व्यापार संघ के अध्यक्ष धनराज सिंह रावत ने बताया कि भागवत कथा का समापन 14 दिसंबर को यज्ञ, हवन एवं भंडारें के आयोजन के साथ होगा।