थराली से हरेंद्र बिष्ट।
देवाल विकासखंड के अंतर्गत ग्वालदम.नंदकेशरी मोटर सड़क से जूनियर हाईस्कूल देवसारी तक 8.50 किमी नव निर्मित मोटर सड़क पर रविवार को बस के दौड़ने पर देवसारी के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।
वर्षों की मांग के बाद पीएमजीएसवाई के तहत पिछले वर्ष सितंबर में ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क से देवसारी तक मोटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया। जिसका पार्ट फस्ट का निर्माण कार्य पिछले माह पूर्ण कर लिया गया था। जिस पर रविवार को विभाग ने बस दौडाई, रविवार को जीरों बैंड से उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हरेंद्र बिष्ट, देवसारी के क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश राम एवं पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के अवर अभियंता नवीन जोशी ने बस को हरी झंडी दिखाकर देवसारी को रवाना किया। इस दौरान ठेकेदार नीरज मिश्रा के प्रतिनिधि अवर अभियंता पुष्कर जनोटी, पितांबर दत्त मलखानी, देवसारी के ग्रामीण गजेंद्र गड़िया, लक्ष्मण गड़िया, विरेन्द्र बिष्ट, भुपाल सिंह, कृपाल बिष्ट आदि इसी बस में सवार होकर जूनियर हाईस्कूल देवसारी पहुंचे जहां पर सरपंच सुरेंद्र परिहार, लछम राम, हरपाल बिष्ट, हरीश गड़िया, नैन राम, दलवीर बिष्ट, खुशाल सिंह गड़िया, गोपाल सिंह बिष्ट, मनोज बिष्ट आदि ग्रामीणों ने बस का स्वागत किया।
बस के गांव में पहुचने पर ग्रामीणों में भारी खुशी का माहौल बना हुआ हैं। इस मौके पर पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता नवीन जोशी ने बताया कि 8.675 किमी इस मोटर सड़क का पार्ट फस्ट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सरकार के द्वारा सड़क के पक्कीकरण के तहत सड़क को एनपीसीसी को हस्तांतरण के निर्देश दिए गए हैं। जिस पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई गतिमान है। इसी साल इस सड़क पर पार्ट सैकिंड का कार्य शुरू होने की पूरी संभावना है।