रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
राजकीय इण्टर कॉलेज रुद्रप्रयाग का सात दिवसीय एनएसएस शिविर तूना में सम्पन्न हुआ। छात्र . छत्राओं ने शिविर के अंतिम दिवस पर नाट्य मंचन, गायन, नृत्य तथा भाषण जैसी अनेक प्रतियोगिताओं की प्रस्तुतियां दी। जबकि छात्र .छात्राओं ने शिविर में कराई गयी एक्टिविटी को भविष्य के लिए कारगर बताया।
आपको बता दे मंगलवार को राइंका रुद्रप्रयाग के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र का अतिथियों द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान एनएसएस प्रभारी शशि पुरोहित ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जिसके बाद छात्र .छात्राओं ने अनेक सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान छात्राओं ने काफल पाको मैंन नि चाखो गढ़वाल की पीड़ा पर आधारित मार्मिक गीत का भावुक मंचन किया।जिसकी सभी अतिथियों ने भूरी.भूरी प्रशंसा की।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान तूना मंजू देवी ने कहा कि एनएसएएस शिविर से बच्चों को नई विषय वस्तुओं को सीखने का मौका मिलता हैएऔर शिविर में आये बच्चों ने शिविर से मिले ज्ञान को बखूबी प्रस्तुत करने का प्रयास भी किया है।
उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर कहा कि आज महिलाएं समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं।
वहीं कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के युवा अधिकारी राहुल डबराल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर उन्होंने बच्चों से निबंध प्रतियोगिता करवाई है। कहा जनता को जेण्डर समानता को लेकर जागरूक किया जा रहा है। आज समाज में महिलाओं की भागीदारी अहम है। जबकि राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्र में महिलाएं अपनी भूमिका निभा रही हैं।
कार्यक्रम के अंत मे सांकृतिक कर्यक्रम प्रतिभाग करने वाले छात्र .छात्राओं को पारितोषिद दिया गया। इस दौरान कर्यक्रम के प्रभारी अधिकारी शशि प्रसाद पुरोहित, बीएस जेठूड़ी, पीसी पाण्डे ने कहाँ कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा चलाये जा रहे कैम्पो से छात्र.छात्रों का सामजिक, बौद्धिक विकास होता है ओर आगे चलकर बच्चे देश प्रदेश के बड़े मंचो पर सफलता से भाग ले सकते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, युवा, छात्र.छात्राए मौजूद रहे।