रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के दूरस्थ क्षेत्र तूना-बोंठा मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एनएसएस राजकीय आदर्श इंटर कालेज रुद्रप्रयाग के छात्र.छात्राओं द्वारा सात दिवसीय शिविर में शैक्षिक, स्वच्छता, नशामुक्त, पर्यावरण, विभिन्न प्रकार की गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम आज 02 मार्च से 09 मार्च 2022 तक चलेगा।
आपको बता दे कि राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान तूना सावित्री देवी, प्रधानाचार्य तूना बीर सिह खत्री व प्रदीप सेमवाल ने सयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया।
राजकीय आदर्श इण्टर कालेज रुद्रप्रयाग के शिक्षक शशि प्रसाद पुरोहित व बीएस जेठूडी के मार्ग दर्शन मे छात्र.छात्राओं द्वारा दूरस्थ क्षेत्र तूना.बोंठा मे आज से सात दिवसीय एन एस एस कैंप चलेगा। इस दौरान विभिन्न प्रकार की जन जागरूकता के साथ साथ स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति जन जागरण, योग, दहेज कुप्रथा, ज्ञान.विज्ञान प्रतियोगिता, साइबर क्राइम, पहाड़ों से बढ़ते पलायन पर विचार, सड़क नियमों के प्रति जागरूकता, पर्यावरण संवर्द्धन आदि कार्यक्रम चलाये जायेंगे।
आज राष्ट्रीय सेवा योजना के शुभारम्भ के दिवस पर छात्र.छात्राओं ने हिंदीएगढ़वाली गीतों की सुन्दर रंगारग प्रस्तुति दी।ओर अपने अपने विचार भी रखे।
कार्यक्रम मे पहुचे छात्र.छात्राओं को सम्बोधित करते हुए तूना हाई स्कूल के प्रधानाचार्य बीर सिह खत्रीएशिक्षक चन्द्रपाल पँवार ने कहा कि एनएसएस कार्यक्रम से बच्चो का सर्वागीण विकास के साथ साथ समाज की रीति रिवाजो को समझने का मौका भी मिलता है।एनएसएस एक टीम वर्क होता है इसमे समुदाय के प्रति बच्चो को राष्ट्र निर्माण के प्रति भी प्रेम व अनुशासन को बढ़ता है।
वहीं छात्र .छात्राओं ने सामूहिक खुद बनाये भोजन का एक साथ बैठकर आनंद लियाण्
इस अवसर पर प्रधान तूना सावित्री देवीएतूना हाई स्कूल के शिक्षकएशिक्षिकाएएंव रुद्रप्रयाग से आये छात्र.छात्राए मौजूद रहे।
कार्क्रम का सफल संचालन राजकीय आदर्श इण्टर कालेज रुद्रप्रयाग के शिक्षक व छैै प्रभारी शशि प्रसाद पुरोहित ने किया।












