उत्तराखंड समाचार डॉट कॉम की और से अपने सभी पाठकों का धन्यबाद करते हुए भारतीय नववर्ष और चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं। भारतीय नववर्ष के पहले दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होने वाला वासंतिक नवरात्र इस बार आज से प्रारंभ हो गया है, जो दो अप्रैल रामनवमी तक चलेगा। मां पराम्बा का आगमन इस बार नौका पर और गमन हाथी पर हो रहा है, दोनों का फल शुभ है। तो नवरात्र के इस पावन मौके पर घर पर ही पूजा-पाठ करें। कोरोना पर विजय हो हमारी भी माता रानी से यही कामना है। सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन जरुर करें धन्यबाद।











