थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली में पांच दिवसीय राष्ट्रीय कैडेट कोर के शिविर का समापन हो गया हैं। इस विशेष शिविर में कालेज के कुल 50 केडेट् ने भाग लिया।
राइंका थराली में वर्ष 2020 में एनसीसी प्रशिक्षण शुरू हुआ था। पहले सत्र में 25 एवं 2021 में भी 25 केडेट्सों को एनसीसी प्रशिक्षण के लिए चुना गया था 2020 में कोविड 19 का प्रकोप अपनी चर्म सीमा पर होने के कारण इन केडेट्स का विशेष प्रशिक्षण शुरू नहीं हो पाया था। जिनका गत 5 दिनों पहले विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। जिसका आज मार्चपास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ विधिवत संपन्न हो गया है।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कैडेट्स को मेडल से भी पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही मुख्य प्रशिक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि एवं थराली के खंड शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल ने कहा कि केडेट्स को दिए गए कठिन प्रशिक्षण आने वाले समय में देश की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
उन्होंने केडेट्स को प्रशिक्षण के द्वारा सिखाएं गए अनुशासन का पालन करते हुए देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने की अपील करते हुए 5 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण करने पर केडेट्सों को बधाई दी।इस मौके पर शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रकाश फर्स्वाणए कालेज के प्रधानाचार्य महेंद्र प्रताप सिंह यादव, एनसीसी के एसोसिएट ऑफिसर लेफ्टिनेंट मनोज बिजलवान एवं यूके बटालियन गोपेश्वर के हवलदार इंस्ट्रक्टर उमराव सिंह बिष्ट ने भी केडेट् को अनुशासित 5 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बधाई देते हुए कहा कि केडेट्सों को हमेशा देश की सुरक्षा के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े रहने की अपील करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट्स से हमेशा से देश को काफी बढ़ी उम्मीद बनी रहती हैंएजिस पर उन्हें खरा उतरने का प्रयास करना होगा।
इस अवसर पर शिक्षक महेश्वर पीमोली, महिपाल सिंह फर्स्वाण, महेश्वर सिंह पिमोली, सुशीला नेगी, नरेंद्र सिंह गड़िया, रजनी जुयाल, व्यायाम शिक्षक हरेंद्र सिंह फर्स्वाण, महावीर सिंह रावत, आबिदा खान, इरफान हुसैन, कैलाश चंदोला, पूजा गुसाई, गीता देवराडी, प्रियंका जोशी, गोवर्धन बहुगुणा, राजेश्वरी सती, जानकी जोशी, अब्दुल गफ्फार आदि ने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन एनसीसी कैडेट अतुल चंदोला ने किया।











