फोटो- जीआईसी जोशीमठ के एनसीसी कार्यालय का निरीक्षण करते ब्रिगेडियर एसपी ंिसंह ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। एनसीसी के ग्रुप कंमाण्डर ब्रिगेडियर एस0पी0 सिंह ने कहा कि व्यकित्व विकास के लिए एनसीसी एक बेहतर प्लेट फार्म है।
ब्रिगेडियर ंिसह यहाॅ जीआईसी जोशीमठ मे एनसीसी कैडटो के परेड व सामान्य निरीक्षण के उपंरात मौजूद कैडिटो व शिक्षक वर्ग को संबोधित कर रहे थे। उन्होने एनसीसी कैडटों को सामाजिक कार्यो मे भाग लेेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एनसीसी एक ऐसा प्लेट फार्म है जहाॅ से कैडेटो का ब्यकित्व विकास तो होता ही है, सेना मे कैरियर बनाने का भी अवसर मिलता है।
ब्रिगेडियर सिंह ने कैडेटो को साहसिक खेलो मे भी बढचढ कर भाग लेने का आवहान किया। इस मौके पर मौजूद कर्नल पी0के0 देशानी ने एनसीसी 227 एवं एनसीसी एसडी 06प्लाटून का तथा परेड का निरीक्षण करते हुए एनसीसी कैडटो की मेहनत की प्रशंसा की। इस मौके पर एनसीसी कैडटो ने शानदार परेड की।
ग्रुप कंमाडर ब्रिगेडियर ंिसह व कर्नल देशानी के निरीक्षण के दौरान जीआईसी के प्रधानाचार्य आलमी राम आर्य,एनसीसी के एशोसिएटस आफीसर उमेश चंद्र सती,,डा0 राजकिशोर,हेमलता रावत, रंजना डिमरी, लक्ष्मी प्रसाद डिमरी, महेन्द्र पंवार, व एचएस पवांर आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद रही । इससे पूर्व जीआईसी के मुख्य द्वार पर पंहुचने पर प्रधानाचार्य आलमी राम आर्य, डा0राजकिशोर व एनसीसी आफीसर उमेश च्रद सती ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।