थराली से हरेंद्र बिष्ट।
भाजपा एवं कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद पूरे राज्य में दोनों पार्टियों में हो रही बगावत के बीच कांग्रेस पार्टी को देर से ही सही सुकून भरी खबर आ रही है। यह सुकून भरी खबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी के द्वारा उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी को सपोर्ट दिए जाने के रूप में सामने आ रही है।
गुरुवार को एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष दिव्या नौटियाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को भेजे एक पत्र में कहा है कि एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी की राज्य इकाई को इस विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में किसी भी सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारने के निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा है कि राकांपा ने निर्णय लिया है कि विधानसभा चुनाव 2022 में राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने के साथ ही उन्हें विजयी बनाने के लिए पूरी ताकत के साथ प्रचार करने में जुटेंगे। एनसीपी के समर्थन के इस पत्र के बाद कांग्रेस को एक तरह से पूरे राज्य में मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही हैं।