डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी द्वारा वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में व्यवस्थापित समस्त पोस्टों का मासिक सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन में सेनानायक ने अधिकारियों व कार्मिकों से संवाद स्थापित कर उनकी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और कहा कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। वर्तमान समय में मानसून सत्र के साथ ही चारधाम यात्रा भी समाप्त हो गयी है। अगले वर्ष पुनः चारधाम यात्रा आरम्भ होने से पूर्व जवानों की कार्यकुशलता व निपुणता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से आपदा से संबंधित विभिन्न विषयों पर वेलिडेशन टेस्ट आयोजित कर जवानों की निपुणता को परखा जा रहा है। सम्मेलन में कुमाऊँ परिक्षेत्र में एसडीआरएफ के निर्माण प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। प्रस्तावित निर्माण के अतिरिक्त एसडीआरएफ की जनशक्ति में वृद्धि की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया जिससे आपदा की स्थिति में रेस्पॉन्स टाइम और अधिक कम किया जा सकेगा। साथ ही राज्य के विभिन्न स्थानों जैसे सोनप्रयाग, चकराता, सरियापानी, मोरी एवं गंगोत्री में एसडीआरएफ पोस्टों हेतु भवन निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सम्मेलन में उपसेनानायक शान्तनु पराशर, क्वार्टर मास्टर राजीव रावत, निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण एवं प्रमोद रावत, उपनिरीक्षक जयपाल राणा सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।











