फोटो- प्रस्तावित स्टेडियम की भूमि पर हेलीपेड का सर्वे करता कर्मी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र के रविग्राम वार्ड में सिचॅाई विभाग की खाली भूमि पर स्टेडियम निर्माण की मांग वर्षो से की जाती रही है। लेकिन अचानक वहाॅ हेलीपेड निर्माण की विधिवत सर्वे होने से खेल प्रेमी युवावों के साथ रविग्राम वार्ड के नागरिकों ने हेलीपेड निर्माण का त्रीव विरोध शुरू कर दिया है। मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजकर स्टेडियम निर्माण कराने की मांग की गई है।
सीमांत धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ मे खेल मैदान को लेकर वर्षो से प्रयास चल रहा है। एक अदद मैदान के अभाव मे नगर के बीचो बीच स्थित छोटे से गाॅधी मैदान मे खेल प्रतियोगिताएं व स्वाधीनता दिवस व अन्य कार्यक्रम संचालित किए जाते रहे है। स्वाधीनता दिवस के मौके पर आयेाजित मार्चपास्ट मे भी स्कूली बच्चो की संख्या कम करनी होती है। जोशीमठ मे एक स्टेडियम हो इसके लिए नगर पालिका स्तर से निंरतर प्रयास भी होते रहे। रविग्राम मे जो भूमि सरकार को जेपी पावर बैंचर द्वारा वापस की गई है, दरसअल उक्त भूमि का अधिग्रहण विष्णुप्रयाग परियोजना के लिए ही सिचांई विभाग उत्तर प्रदेश ने अधिग्रहित की थी। जेपी कपंनी द्वारा परियोजना निर्माण के बाद उक्त भूमि को खाली कर राज्य सरकार के सुपुर्द किया गया। तब से ही इस स्थान पर एक स्टेडियम के निर्माण की मांग की जाती रही है। लेकिन अचानक हेलीपेड के लिए सर्वे शुरू होने से खेल प्रेमी युवावो के साथ रविग्राम वार्ड की जनता मे भारी आक्रेाष है।
रविग्राम वार्ड के सभासद समीर डिमरी व अन्य जनप्रतिनिधियो ने सीएम को ज्ञापन भेजकर रविग्राम मे हेलीपेड निर्माण का विरोध करते हुए वहाॅ स्टेडियम निर्माण की मांग की है। सीएम को भेजे ज्ञापन मे कहा गया है कि जोशीमठ नगर के लोगो की अधिकांश भूमि सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, सिचांई विभाग, एनटीपीसी, के साथ ही विभिन्न सरकारी महकमो के लिए अधिग्रहण की जा चुकी है। यदि रविग्राम की उक्त भूमि पर हेलीपेड का निर्माण किया जाता है। तो सीमांत नगर जोशीमठ स्टेडिमय विहीन रहेगा और खेल प्रतिभाओ को भी आगे आने का अवसर नही मिल सकेगा।
ज्ञापन मे रविग्राम की उक्त भूमि पर स्टेडियम निर्माण के निर्देश जारी करने की मांग की गई है। सीएम को भेजे ज्ञापन की प्रति बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट के अलावा डीएम चमोली व एसडीएम जोशीमठ को भी प्रेषित की गई है। ज्ञापन पर पालिका सभासद समीर डिमरी के अलावा सांस्कृतिक परिषद रविग्राम के अध्यक्ष सुभाष डिमरी, वन पंचायत सरपंच हर्षबर्धन भटट, सदस्य अंशुल भुज्वाणं तथा महिला मंगल दल रविग्राम की अध्यक्षा बीना बहुगुणा के हस्ताक्षर है।