
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड देवाल के पंचायत प्रतिनिधियों एवं ब्लाक के अधिकारियों, कर्मचारियों को आने वाले समय में एक बेहतरीन भवन कार्यों के संपादन के लिए मिल जाएगा। भवनों के नवनिर्माण के लिए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को जारी भी कर दिया है। भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने पर पंचायत जनप्रतिनिधियों ने सीएम, क्षेत्रीय विधायक, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था से जल्द से जल्द कार्य शुरू करने की मांग की है।
दरअसल 80 के दशक में विकासखंड मुख्यालय देवाल में सरकार ने ब्लाक कार्यालय के लिए भवनों का निर्माण किया था। जोकि वर्तमान समय में जीण शीर्ण स्थिति में पहुंच गये हैं। इन जीर्ण.शीर्ण भवनों के कारण आम जनता, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही ब्लाक कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तमाम कार्यौ के संपादक में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देवाल के क्षेत्र प्रमुख दर्शन दानू ने बताया कि भवनों की स्थितियों को देखते हुए उन्होंने सरकार से जीण शीर्ण भवनों की मरम्मत के लिए क्षेत्रीय विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से मांग की थी। जिस पर सरकार ने सकारत्मक रूख अपनाते हुए देवाल ब्लाक के जीण शीर्ण भवनों के पुनर्निर्माण के स्वीकृति प्रदान कर दी है। बताया कि बकायदा 28 मार्च को अपर आयुक्त वित्त ग्राम्य विकास उत्तराखंड ने 1करोड़ 66 लाख 89 हजार रुपए जिलाधिकारी को प्रथम किस्त के रूप में भेज दिए हैं। बताया कि विगत 30 मार्च को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने इस धनराशि को अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग के खाते में स्थानांतरित कर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जीण शीर्ण भवनों की मरम्मत के लिए धनराशि जारी होने पर देवाल के पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय विधायक सहित जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था आरडब्लूडी से तत्काल निर्णय कार्य शुरू किए जाने की मांग की है।












