
रिपोर्ट. सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के राजकीय इण्टर कालेज कोठगी में बाहरी अन्य प्राइवेट विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं का सरकारी स्कूल में आने पर जोरदार स्वागत कार्यक्रम किया गया।
प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह पँवार की अध्यक्षता में 31 नये प्रवेशी विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूल में एडमिशन लेकर पढाई करने पहुंचने पर उनका फूल मालाओं के साथ सभी गुरुजनों एवं अभिभावकों ने जोरदार स्वागत कर हौसला बढाया। साथ ही इनके स्वागत मे स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत भी गये।
आपको बता दे कि सरकार द्वारा 1सितम्बर से 14 सितम्बर 2021 तक विशेष अभियान चलाया गया कि सरकारी स्कूलो मे पढने के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चो को प्रेरित किया जाये, इसी के क्रम में राजकीय इण्टर कालेज कोठगी मे भी 31 छात्र.छात्राओं ने अलग.अलग प्राइवेट स्कूलों से आकर सरकारी स्कूल में एडमिशन लिया। आज इन सभी नये प्रवेशी छात्र.छात्राओं का हौसला बढाने के साथ ही अन्य बच्चो को भी सरकारी स्कूलो के प्रति आकर्षित करने हेतु भव्य स्वागत कार्यक्रम किया गया। नये आये छात्र .छात्राओं को स्कूल प्रबन्धन की ओर से पेन, चॉकलेट देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति पीटीए अध्यक्ष मानवेन्द्र सिह नेगी एंव विशिष्ठ अतिथि प्रधान छिनका देवेंद्र नेगी ने कहा कि सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो का कर्तव्य होना चाहिए कि अपने अपने गाँवो के बच्चो को सरकारी स्कूलो मे पढाई के लिए प्रेरित करना ताकि करोड़ो रुपयो से निर्मित इन विद्यालयों की शान भी बनी रहे। ओर घर के पास कम खर्चे मे अच्छी पढाई भी कर सके।
सरकार को भी इस ओर गम्भीरता से ध्यान देना होगा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों स्टाफ व सभी जरूरी व्यवस्थाए बनी रहे, तभी लोग अपने बच्चो को भी सरकारी स्कूलो मे पढा सके। बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक एवं स्कूल के शिक्षक, छात्र.छात्रायें मौजूद रहे।
वाइट. सानिया, प्राइवेट स्कूल से आई छात्रा।
वाइट. योगेश नेगी, न्यू छात्र।
वाइट. नीरज पुरोहित, शिक्षक












