थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विधानसभा चुनावों में थराली सुरक्षित विधानसभा सीट से नव निर्वाचित विधायक भूपाल राम टम्टा के विजयी होने पर पहली बार ग्वालदम, तलवाड़ी, लोल्टी, मालबज्वाड़ क्षेत्र में पहुंचने पर भाजपाइयों ने विधायक की ढोल नगाड़ों, आतिशबाजी, अबीर.गुलाल के रंगों के साथ ही फूल मालाओं से भव्यरूप से स्वागत किया।इन दौरान विधायक ने मतदाताओं को भारी मतों से विजई बनाने पर आभार जताया।
मंगलवार की देर रात देवाल ब्लाक के तमाम क्षेत्रों से आभार व्यक्त करते हुए ग्वालदम पहुंच विधायक भूपाल राम टम्टा ने बुधवार को प्रातरू भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पूरे बाजार क्षेत्र में आभार रैली निकाल कर मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए। लोगों को वरियता के साथ समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।इस अवसर पर भाजपाइयों ने ढोल नगाड़ों, फूलमालाओं के साथ विधायक का स्वागत किया।
इस मौके पर थराली की प्रमुख कविता नेगी, जेष्ठ प्रमुख महावीर शाह, थराली भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ हरपाल नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भावना रावत आदि उनके साथ चल रहे थे। जबकि ग्वालदम के ग्राम प्रधान हीरा सिंह बोरा, क्षेपंस गजेंद्र रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष कुंदन परिहार, महिला मोर्चा की मीनू टम्टा, प्रधुमन सिंह शाह, नरेंद्र गड़िया, हरीश जोशी, ओमप्रकाश नेगी आदि ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद विधायक ने ताल, तलवाड़ी, थाला, लोल्टी, तुगेश्वर, मालबज्वाड़ आदि क्षेत्रों में मतदाताओं से संपर्क कर मतदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया।