डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कुआंवाला में फर्जी तरीके से नदी खाले की जमीन बेचने के एवज में दस लाख रूपये से अधिक की रकम हड़पने पर पुलिस ने एक महिला और सात लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज किया है।गोकल चन्द रमोला निवासी नकरौदा देहरादून की ओर से भूमि धोखाधड़ी में शिकायत की गई है। जिसमें उन्होंने बताया कि आठ जुलाई को एक विक्रय पत्र के मध्यम से मौजा कुआंवाला में शांति शीतल, दीपक सिंह, अभिषेक सिंह, दशरथ कुमार, रमन कुमार अमित नेगी, संदीप गुलेरिया और आलोक डोमाल से एक भूखंड खरीदा था परन्तु बिना भूमि के स्वामित्व व षडयन्त्र के तहत धोखाधडी से उनको नदी, नाले मे पंजीकृत भूमि को विक्रय करने के एवज मे उनसे दस लाख इकासी हजार रूपये हड़प लिए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।