रिपोर्ट:विक्रम सिंह
चकराता। चकराता विकासखंड के अंतर्गत एवं रिखानाड़ वन बीट के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंधाड़ मे पशुपालक भगत सिंह वह टिकम सिंह के परिवार के सदस्य रोज की भांति गांव से ऊपर अपनी बकरियों को चराने गए थे लेकिन बकरियां चराते समय अचानक गुलदार बकरियों पर हमला बोल दिया जिसमें पशुपालक टीकम सिंह व भगत सिंह की बकरियों को उनके परिवार के सदस्य विक्रम सिंह वह हुकम सिंह गांव के ऊपर चराने ले गए थे। जहां अचानक उनकी बकरियां पर गुलदार हमला बोल दिया जहां अचानक गुलदार के हमले से पशुपालक भयभीत होकर हल्ला करते हुए थोड़ी दूर आए जहां उनका हल्ला सुनने के बाद ग्रामीण एकत्रित हुए और गांव वालों का हल्ला सुनकर गुलदार भाग गया जहां स्थानीय निवासियों ने देखा कि गुलदार ने भगत सिंह की छह बकरियां और टीकम सिंह की चार बकरियां को मार गिराया है। वहीं ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर गुलदार के हमले की सूचना वन विभाग को दी जहां वन विभाग रिखानाड़ नाडा रेंज अधिकारियों को सूचना दी सूचना के बाद वन विभाग द्वारा वन बीट अधिकारी चंदन सिंह वह बीट सहायक अधिकारी खजान सिंह घटनास्थल पर भेज दिया गया और वन बीट अधिकारी व सहायक वन बीट अधिकारी द्वारा बताया गया कि गुलदार के हमले में दो ग्रामीणों की 10 बकरियां मारी गई है जिसमें भगत सिंह की छह और खजान सिंह की चार बकरियां शामिल है और कहा गुलदार के हमले में मारी गई बकरियों की जानकारी विभाग को दे दी गई है विभाग द्वारा पशुपालकों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।