रिपोर्ट: हरेंद्र बिष्ट
थराली। पहली बार पिंडर घाटी श्री बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली (थराली) उपनयन संस्कार कार्यक्रम के तहत विद्यालय के 5 बच्चों को स्थानीय महिलाओं के द्वारा मधुर मांगल गीतों के बीच सामुदायिक यज्ञोपवित धारण करवाया गया। रक्षाबंधन के दौरान देर सांय तक चले कार्यक्रम में कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रावणी पूर्णिमा के शुभ अवसर राईकोली विद्यालय में सामुदायिक यज्ञोपवीत कार्यक्रम का भव्य रूप से आयोजन किया गया। विद्यालय की संस्थापक एवं उत्तराखंड की प्रथम महिला कथावाचिका राधिका जोशी केदारखंड़ी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रातः वेदों उच्चारण के साथ बच्चों का सामुहिक मुंडन करने के बाद, महिलाओं ने पारंपरिक मंगलिक गीतों के साथ उनको नहलाया। उसके बाद बच्चों को आचार्यों के द्वारा जनेव धरण करवाया। तत्पश्चात बालब्रह्मचायर्यों ने पहली भिक्षा अपने माता-पिता के घरों राईकोली,चौन्डा,किमनी गांवों में जा कर ली इसके बाद सगे-संबंधियों से भिक्षा लेने के बाद सामुहिक भिक्षा ली जिसे वापस राईकोली स्थिति गुरूकुल विद्यालय के गुरू आचार्य मोहित रतूड़ी व विवेक ने उपनयन संस्कार की उन्हें दीक्षा दी जबकि बच्चों ने प्राप्त भिक्षा गुरुकुल को अर्पित कर दी। पहली बार आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान कथावाचिका राधिका जोशी ने सत्यनारायण कथा के प्रमुख बिंदुओं का सुंदर वाचन किया।इसी दौरान नन्दा देवी राजजात यात्रा के पड़ावों पर जोशी के द्वारा तैयार किए गए भजन (हिंवाल की नंदा) का स्वामी योगेश्वरा नंद महाराज ने विमोचन किया। देर सांय तक चले इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय महिलाओं के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन,देवी, देवताओं पर आधारित लोकगीत प्रस्तुत किए इस दौरान पूरे क्षेत्र भक्तिमय बना रहा।
विद्यालय प्रबंधक नवीन जोशी ने कहा आने वाले समय में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा, आयोजन का मुख्य लक्ष्य विलुप्त होती लोक संस्कृति, परंपरा को संरक्षण देना हैं।इस अवसर पर बतौर अतिथि नारायणबगड़ के ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ हरपाल नेगी, डॉ मदन गुसाईं,गंगा सिंह बिष्ट, बधाणगढ़ी मंदिर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र रावत ,महामृत्युंजय मंदिर समिति के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह बुटोला, राजू रावत ,चेपडो के प्रधान दर्शन शाह, शौर्य प्रताप सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह फरस्वाण, सुदर्शन मनराल सहित कई गांवों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रतिभाग किया।विद्यालय के छात्र विवेक रतूड़ी, दिव्यांशु चंदोला, ललित नेगी, राहुल कुनियाल एवं मोहित रतूड़ी का यज्ञोपवित संस्कार किया गया। जबकि गुरुवार की छात्राएं कविता बिष्ट एवं प्रेरणा चंदोला को गुरू मंत्री दिया गया।