रिपोर्ट: लक्ष्मण नेगी
चमोली। खादी पर्यटन शरदोत्सव मेले के दूसरे दिन मेला मंच पर शुकरवार को प्राथमिक विद्यालयो की प्रतियोगिताएं एवं लोकगीत व लोक नृत्य आयोजित किए गये। क्विज प्रतियोगिता मे टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी विनायकधार प्रथम, राप्रावि वल्ली द्वितीय व राप्रावि ताली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक गीत मे राप्रावि नखोलियाना प्रथम,राप्रावि खन्नी द्वितीय व सरस्वती शिशुमंदिर पोखरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य मे लोक नृत्य मे राप्रावि खन्नी प्रथम,राप्रावि ताली व सरस्वती शिशुमंदिर पोखरी तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक डा0 ओम प्रकाश थपलियाल, राकेश भट्ट, ताजवर सिंह राणा,रघुवीर सिंह नेगी,हरेन्द्र सिंह नेगी,कमलेश सती व रत्ना रानी रहे। संचालन अध्यापक उपेन्द्र सती ने किया।वहीं दूसरी ओर मेला मंच पर स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे जनरल सर्जन सत्येन्द्र कंडारी व डा0 आशिफ अल्वी ने स्वास्थ्य संबंधित अनेक जानकारियां दी गयी। तथा जननी सुरक्षा व जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा के उपाय बताये गये। उन्होने कहा सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र मे योजनाएं व व्यवस्थाएं की गयी है। इन योजनाओ का लाभ लेने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि सुरक्षित प्रसव के संबंध मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय, गांव की आशा के साथ सीधे सीएचसी सेन्टर मे आकर भर्ती हो जाए, कुशल डाक्टरो द्वारा सुरक्षित प्रसव की व्यवस्था है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।