रिपोर्ट: लक्ष्मण नेगी
जोशीमठ/चमोली। राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर एक्शन एड इंडिया एसोसिएशन व जनदेश सामाजिक संगठन के द्वारा जोशीमठ में समुदाय के लीडरों का एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में विभिन्न गांव से आयी हुई महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं की समझ में विस्तार से जानकारी दी लोगों ने कहा कि खेती का सबसे बड़ा नुकसान जंगली जानवरों के द्वारा किया जा रहा है। जिससे खाद्य सुरक्षा पर संकट पैदा हो गया है मेंरग गांव से आई हुई पुष्पा देवी ने कहा कि हम लोग सब्जी उत्पादन का काम करते हैं हम लोग रात्रि में भी जंगली जानवर को भगाने का काम कर रहे हैं उसके बाद भी खेती नुकसान किया जा रहा है खेती को बचाने के लिए जंगली जानवरों को रोकने के उपायों पर चर्चा होनी चाहिए। इस अवसर पर लोगों से बात की गई की लोग जंगली जानवरों को रोकने के लिए कटीली झाड़ियां को बाढ़ के रूप में प्रयोग करें इस अवसर पर जोशीमठ आपदा देवी क्षेत्र के लोगों ने कहा कि यहां पर राजीव गांधी आवास योजना के अंतर्गत बने हुए भवनाओं को आपदा मैं सरकारी सहायता नहीं मिल पा रही है कई लोग वंचित हैं इसके अलावा लोगों ने कहा कि मोटर रोड चौड़ी करण के कारण जोशीमठ में छावनी बाजार में कई लोगों को अपनी छोटी दुकान गवाने का संकट बढ़ता जा रहा है यहां पर अधिकांश दुकानें अनुसूचित जाति के लोगों की है जिन्हें तोड़ने के प्रयास किया जा रहे हैं। इसके अलावा लोगों ने कहा कि सरकारी योजनाओं का आम लोगों को लाभ मिलना चाहिए वन्य जीव संघर्ष निरंतर बढ़ता जा रहा है बाघ के द्वारा कई इलाकों में बच्चों और महिलाओं की हत्या की जा रही है इस पर भी विचार किया जाना चाहिए। उर्गम घाटी में सड़क यातायात की समस्या आज भी विषम बनी हुई उसे सुधारने की आवश्यकता है। सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ वंचित लोग अभी भी नहीं ले पा रहे हैं। इस अवसर पर जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि यदि लोग मिलकर के अपने मुद्दों के बारे में बातचीत करेंगे इसका लाभ अवश्य मिलेगा सभी लोगों को समाज में वांछित एवं उपेक्षित लोगों का सहयोग करने की आवश्यकता है और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के प्रयास किए जाने चाहिए। रघुवीर सिंह चौहान वरिष्ठ कार्यकर्ता जनदेश ने संगठन की मजबूती के लिए ग्राम स्तर पर काम करने की आवश्यकता पर बोल दिया। इस अवसर पर कलावती शाह, संगीता देवी सहित 30 महिलाओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।