रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
श्रीनगर। जनपद पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में आज गौरव सेनानी संगठन श्रीनगर की बैठक कल्याणेश्व्री धर्मशाला में संगठन के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद सिलोड़ी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक संगठन में उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों ने अपने अपने विचार रखे, और संगठन की मजबूती पर जो देने को कहा। साथ ही वन रैंक वन पेंशन दो की विसंगतियों को दूर कराने के लिए सभी सैनिक संगठनों को एक मंच पर आकर सरकार से सीधी वार्ता करने की अपील की हैं।वहीं गौरव सेनानी संगठन श्रीनगर के अध्यक्ष कै.मथुरा प्रसाद सिलोडी ने कहा कि सीएसडी कैंटीन,ECHS मेडिकल सुविधाओ सहित अन्य मुद्दों पर भी गंभीरता से विचार विमर्श किया गया, ताकि सभी पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को स्माय पर सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इसके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।गौरव सेनानी संगठन श्रीनगर की बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा कि पूर्व सैनिकों को किसी भी राजनीतिक दलो की पैरवी नही करनी चाहिए केवल पूर्व सैनिक संगठन की मजबूती पर ध्यान देना चाहिए, और पूर्व सैनिकों को जारी योजनाओं का उचित लाभ पहुंचाने पर बल देना होगा।इस अवसर पर बडी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।अंत में जय बद्री विशाल के नारे के साथ बैठक संपन्न की गई।