रिपोर्ट: लक्ष्मण नेगी
जोशीमठ/चमोली। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ के सहयोग से जय नंदा देवी स्वरोजगार शिक्षण संस्थान (जनदेश) कल्प क्षेत्र भर्की के द्वारा ग्राम पैनी में वन पंचायत में पंचवर्षीय सूक्ष्म नियोजन के माध्यम से योजना तैयार करने के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा परि चर्चा की गई जिसमें महिलाओं ने चारागाह विकास, भू क्षरण रोकने के लिए चैकडेम निर्माण के संबंध में विस्तार से चर्चा की लोगों ने जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए सुरक्षा दिवार निर्माण वन पंचायत में भूमि विकास, जड़ी बूटी उत्पादन के विषय में प्रस्ताव रखें और विस्तार से चर्चा की गई कार्यक्रम की जानकारी जनदेश के तकनीकी समन्वयक रघुवीर सिंह चौहान ने लोगों को बताया कि वन पंचायत में पंचवर्षीय योजनाएं बनाई जा रही है जिससे कि वन पंचायत अपनी वार्षिक का कार्य योजना तैयार कर सकें और पंचवर्षीय योजना के अनुरूप कार्य कर सके इस बैठक में वन पंचायत सरपंच लक्ष्मण सिंह बिष्ट ,महिला मंगल अध्यक्ष हेमा रौतेला, पूर्व प्रमुख सुचिता चौहान, महिला मंगल दल की सदस्य एवं ग्राम संगठन के लोगों ने प्रतिभाग किया।इसके अलावा वन पंचायत को सक्रिय रूप से कार्य करने बल दिया गया।












