रिपोर्ट:लक्ष्मण नेगी
चमोली। उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाके के गांवों में दिसम्बर महीने से प्रारंभ हुई पांडव नृत्य एवं लीला की धूम मची है। गांव निवासी जमकर पांडव नृत्य एवं लीला का खूब आनंद ले रहे हैं। तथा नारायण भगवान सहित पांडवों का देवताओं का आशिर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। बमोथ गांव में आज गुरुवार को प्रातः पांडवों के बाणों का पांडव चौक के पूजा कोठरी में लाया गया। स्नान, श्रृंगार व पंडित प्रदीप लखेड़ा द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर प्रांण प्रतिष्ठा करायी गई।
पूजा अर्चना के इस अवसर पर पांडव लीला कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारी, युवक मंगल दल के सदस्य व पांडवों को नेवेध्य आदि समर्पित करने वाले परिवारों की महिलाऐ मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर रानों गांव में जहां सेरा कौतिक में भारी संख्या में मौजूद लोगों ने चक्रव्यूह वेदन लीला का खूब आनंद लिया वहीं कौरवों के छल-कपट से वीर अभिमन्यु के वध होने पर महिलाओं की आंखे नम हो गई। जनपद चमोली के विकास खंड पोखरी के करछुना गाव में आयोजित पांडव नृत्य / लीला के चौथे दिन द्रोपदी स्वयंवर, द्रौपदी और दुर्योधन एवम कृष्ण की लीला का नाटक आर्कषण का केन्द्र बना रहा।
द्रोपदी की भुमिका में आयशा नेगी द्रोपद घृष्ठधुन राहुल नेगी जरासन्ध मुकेशनेगी शिशुपाल भुपेन्द्रसिंह कर्ण रमेश नेगी द्रोध्योधन संदीप नेगी कृष्ण अदिति नेगी ने अच्छा किरदार निभाया पांडव लीला कमेठी के अध्यक्ष खुशाल सिंह नेगी उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सचिव प्रेमसिंह दिनेश सिंह एवम लीला संचालन कर्ता अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि इस लीला को भव्य स्वरूप बनाने केलिए लोक गायक दिगम्बर सिंह बिष्ट एवय विनीता नेगी पूनम मनोड़ी के द्वारा पनवाणी और पाडव जागरों द्वारा लीला का शुभारम्भ किया जा रहा है इस अवसर पर ग्राम प्रधान शम्भू सिंह नेगी महिला मंगल दल अध्यक्षा उर्मिला देवी युवक मंगल दल अध्यक्ष नीरज भंडारी दर्शन सिंह नेगी एवं समस्त ग्रामवासी और क्षेत्रवासी आदि लोग मौजूद हैं।












