रिपोर्ट:लक्ष्मण नेगी
जोशीमठ/चमोली। डुमक गांव के ग्रामीण 27 दिसंबर से मोटर मार्ग की मांग को लेकर क्रमिक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आज धरना प्रदर्शन का 19वां दिन है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ मोटर मार्ग को वर्ष 2019 के समरेखण के अनुसार निर्मित किया जाए। इस सड़क को 29 किलोमीटर बना था किंतु दसको बीत जाने के बाद भी सड़क नहीं बन पायी। वर्ष 2010-11 में सड़क का काम प्रारंभ हुआ था सड़क सैजी से स्यूंण गांव तक तो पहुंची जब डुमक कलगोठ सड़क बनाना था प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी और ठेकेदार की छल के कारण सड़क कलगोठ गांव के ठीक नीचे पागतोली के जंगल में झूल रही है और अब नया खेल शुरू हो गया डुमक गांव को छोड़ दिया जा रहा है जिससे ग्रामीण गुस्साए हुए हैं आज उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट का पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये।डुमक गांव की नंदा देवी कहती है कि हमारी सबसे बड़ी समस्या सड़क की है पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट जब विधायक था हमारे गांव में आए उन्होंने सड़क के सपने दिखाये थे अपना कार्यकाल पूरा किया और आज तक सड़क नहीं बन पायी वह बताती है कि हमारी सबसे बड़ी समस्या सड़क की है।