रिपोर्ट: लक्ष्मण नेगी
जोशीमठ/चमोली। जोशीमठ का सुदूरवर्ती गांव डुमक में सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ मोटर मार्ग के निर्माण की कार्रवाई शुरू करने को लेकर विगत 20 दिनों से धरना प्रदर्शन एवं हल्ला बोल पदयात्रा की जा रही है। हल्ला बोल पदयात्रा द्वितीय चरणों में डुमक के वजीर मंदिर से स्यूंण,वेमरू,वजनी मठ, खोज,पौथनी,मैकोट,कुजौ,मैकोट, घिंघराण,डुगरी विजलकोट,रोली ग्वाड पहुंच चुकी है यहां पर पद यात्रियों का लोगों ने भव्य स्वागत किया।मोटर मार्ग निर्माण को लेकर पदयात्रा दल सात सूत्री मांगों को लेकर लोगों से हस्ताक्षर अभियान और समर्थन मांग रहे हैं लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है रोली गई ग्वाड़ में पदयात्रा दल एवं स्थानीय नागरिकों ने एक रैली का आयोजन किया जिसमें जिला प्रशासन एवं शासन प्रशासन सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। पदयात्रा में रघुवीर सिंह, कुंवर सिंह, भारत सिंह, राकेश सिंह, संदीप सिंह, दिलबर सिंह, मोहन सिंह नेगी आदि लोग पदयात्रा कर रहे हैं, आज धरना स्थल डुमक में धरना पर बैठने वालों में इंदर सिंह सनवाल ग्राम प्रधान डुमक, सरस्वती देवी पूर्व प्रधान, प्रेम सिंह सनवाल पूर्व प्रधान डुमक , सोवन सिंह नेगी, विजय सिंह गीता देवी भंडारी बच्ची देवी सनवाल और राजेंद्र सिंह भंडारी आंदोलन के उपाध्यक्ष धरना स्थल पर बैठे। यहां पर एक बैठक की गई जिसमें वर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी विधायक बद्रीनाथ (पूर्व कैबिनेट मंत्री )का पुतला दहन 16 जनवरी 2024 को किया जाएगा। 14 जनवरी को पूर्व विधायक बद्रीनाथ प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महेंद्र भट्ट का पुतला दहन किया गया था।