रिपोर्ट:हरेंद्र बिष्ट
थराली। अटल आदर्श इंटर कॉलेज थराली के मुख्य भवन का बरामदा गिरने के बाद शिक्षा विभाग एवं अभिभावकों की आपात बैठक में बुधवार से सुरक्षा की दृष्टि से कालेज परिसर को बंद रखने का निर्माण लिया गया हैं। कालेज के अन्य भवनों की तकनीकी जांच के बाद ही कालेज का संचालन करने का निर्माण लेते हुए तबतक के लिए आनलाईन पढ़ाई करने की बात कही गई हैं।
कालेज के मुख्य भवन का बरामद अचानक गिरने के बाद ऊपजी स्थिति को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मास्टर आदर्श, कालेज के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह फर्स्वाण, अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ देवराड़ी ने अभिभावकों के विचार विमर्श के बाद विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार से कालेज परिसर को बंद रखने का निर्माण लिया गया।इस संबंध में प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों से कालेज के अन्य भवनों की तकनीकी जांच के साथ ही कालेज परिसर का भूगर्भीय सर्वेक्षण किए जाने की मांग की गई हैं। कालेज के प्रधानाचार्य महिपाल फर्स्वाण ने बताया कि जबतक तकनीकी जांच नही हो जाती हैं तब तक कालेज बंद रखने के साथ ही छात्रों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसके लिए शिक्षकों को आनलाईन पढ़ाई करने को कहा गया हैं। इसके लिए अभिभावकों से भी सहयोग मांगा गया हैं।











