रिपोर्ट:हरेंद्र बिष्ट
थराली। मंगलवार दोपहर अटल आदर्श इंटर कालेज थराली के मुख्य भवन का बरामदा गिरने के चलते बुधवार को कालेज बंद रहा। इस संबंध में आज बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में शिक्षक अभिभावक संघ की एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। जिसमें तय किया गया कि गुरुवार से कालेज का संचालन किए जाने पर निर्णय लिया गया।बीईओ कार्यालय थराली में खंड शिक्षा अधिकारी मास्टर आदर्श की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कालेज के प्रधानाचार्य महिपाल फरस्वाण की मौजूदगी में कहा गया कि मुख्य भवन समेत इसके आसपास के अन्य दूसरे भवनों को फिलहाल असुरक्षित मानते हुए इन भवनो में कक्षाओं का संचालित नहीं किये जाने का निर्णय लिया गया।अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ देवराड़ी ने बीईओ से मुख्य भवन सहित अन्य भवनों की तकनीकी जांच करने के साथ ही कालेज परिसर का भूगर्भीय सर्वेक्षण किए जाने, खतरा बने भवन को तत्काल ढहाएं जाने,बिन बरसात चटक धूप के दौरान भवन का बरामदा गिर कर जमींदोज हो जाने के कारणों की जांच किए जाने की मांग की। बैठक में तय किया गया कि भूगर्भीय सर्वेक्षण की रिपोर्ट आने तक कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन प्रयोगात्मक कमरों में किए जाने एवं कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं का संचालन राजकीय कन्या इंटर कालेज में किए जाने का निर्णय लिया गया। ताकि छात्र,छात्राओं का शिक्षण कार्य प्रभावित ना हो सके। इस मौके पर अभिभावक संघ की बैठक मे अध्यापक मनोज बिजलवान, माहेश्वर पिमोली,रजनी जुयाल,पूजा गुसाईं, संघ के उपाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी,उमेश पुरोहित, हेमा पुरोहित,विजय सिंह कुंवर,प्रकाश देवराड़ी, कैलाश रावत,गजेंद्र रावत,गीता देवराड़ी आदि ने विचार व्यक्त किए। बताते चलें कि मंगलवार को कालेज में छुट्टी होने के कुछ समय बाद ही कालेज के मुख्य भवन का छज्जा टूट कर जमींदोज हो गया था। बताया जा रहा हैं कि इस भवन का निर्माण 1983 में किया गया था।इस भवन पर कोई भी दरार नही थी बावजूद इसके छज्जा कैसे गिर गया किसी की समझ में नही आ रहा हैं।